खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | खड्डा ब्लाक सभागार में रविवार को ग्रामप्रधानों ने बैठक कर प्रधान संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। प्रधानों ने सर्वसम्मति से संग्राम सिंह यादव को अध्यक्ष के रूप में चुनते हुए कार्यकारिणी का गठन किया।
खड्डा प्रधान संघ के निवर्तमान अध्यक्ष प्रद्युम्न तिवारी व पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव की देख रेख में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति के आधार पर बहोरछपरा के ग्रामप्रधान संग्राम सिंह यादव को अध्यक्ष, गणेश कुशवाहा, संजय राव, श्रीकिशुन, अमरेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष, ममता यादव व सुभाष गौतम को महामंत्री, सुरजीत सिंह, सत्तार अंसारी, तहज्जुद अली को मंत्री, शिवकुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष, राजू मल्ल को संरक्षक तथा नागेंद्र गुप्ता को सह संरक्षक बनाया गया। नरसिंह पासवान को सूचना मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान ग्राम प्रधान श्रवण कुशवाहा, रामप्यारे कुशवाहा, अनिल चौधरी, रविन्द्र यादव, किशुन यादव, विनय सिंह, लालमुहम्मद, लोकनाथ, बलवन्त मल्ल, सुनिल यादव, उमेश भारती सहित तमाम ग्रामप्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को फूलमाला पहनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…