खड्डा, कुशीनगर। शनिवार को सांसद विजय कुमार दूबे ने विधानसभा खड्डा क्षेत्र के बगही धाम, नौरंगिया, भुजौली और खड्डा के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया और इसे अधिकारियों, कर्मचारियों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सांसद विजय कुमार दूबे ने बगही धाम के बूथ संख्या 282 से 286 उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईपट्टी, नौरंगिया मण्डल में बूथ संख्या 216, 217 पंचायत भवन रायपुर खास, बूथ संख्या 258 पंचायत भवन रामपुर खुर्द, भुजौली मण्डल के बूथ संख्या 230 सविलियन विद्यालय गड़हिया बसंतपुर, बूथ संख्या 127, 128 प्राथमिक विद्यालय कोप जंगल और खड्डा मण्डल के बूथ संख्या 11 गैंनही जंगल पर पहुंचकर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। सांसद श्री दुबे ने मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन और विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्ठि के प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने लोकतंत्र मजबूती की दिशा में इसे आवश्यक क़दम बताया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. निलेश मिश्रा, संतोष मणि त्रिपाठी, बीडीओ आर के सेठ, डॉ राम आधार राजभर, बृजेश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, संदीप श्रीवास्तव हरि गोविन्द रौनियार, सर्वजीत गुप्ता, सूरज गोविन्द राव, दिग्विजय शर्मा, चंद्रप्रकाश तिवारी, अजय गोविन्द राव, मोनू मिश्रा, यशवंत कुशवाहा, रामप्यारे कुशवाहा सहित सभी बीएलओ और मतदाता उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…