सपहा/कुशीनगर। सपहा सीएचसी पर स्थापित आक्सीजन प्लांट एवं तीसरी लहर हेतु की गई तैयारी को परखने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मार्कड्रिल किया किया। आक्सीजन प्लांट शुरू होने की सारी औपचारिकता पूर्ण हो गई है।
जानकारी के अनुसार डब्ल्यू एच ओ कुशीनगर के एस एम ओ डा0अंकुर सांगवान ने सपहा सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट एवं तीसरी लहर की तैयारी हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले आक्सीजन प्लांट कक्ष में मशीन आदि उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया और पाइपलाइन द्वारा अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई आदि की जानकारी ली। इसके बाद जनरल वार्ड, आईसीयू वार्ड में जाकर निरीक्षण किया।एक मरीज पर आक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति जांच किया जो सही पाया गया।वेंटिलेटर एनआईसीयू का भी जांच किया गया। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है।इसमें कोई कमी नहीं है।शीघ्र ही उद्घाटन हो जायेगा। इसका उद्घाटन कभी भी हो सकता है।प्रभारी अधीक्षक डा यूसुफ़ ने बताया कि अब कोरोना मरीजों को इलाज हेतु बिल्कुल तैयार है।मार्क डील के दौरान प्रभारी अधीक्षक डा यूसुफ, डा0 पिंटू सत्यार्थी डा आरिफ अली, अशोक प्रसाद, रामनाथ, आदर्श,डॉ नेहा रानी,वशीर अहमद इम्तियाज,पवन आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…