News Addaa WhatsApp Group link Banner

Sapaha CHC/कोरोना से निपटने के लिए सपहा सीएचसी में हुआ मॉक ड्रिल

Sapaha CHC/कोरोना से निपटने के लिए सपहा सीएचसी में हुआ मॉक ड्रिल
News Addaa WhatsApp Group Link

सपहा/कुशीनगर। सपहा सीएचसी पर स्थापित आक्सीजन प्लांट एवं तीसरी लहर हेतु की गई तैयारी को परखने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मार्कड्रिल किया किया। आक्सीजन प्लांट शुरू होने की सारी औपचारिकता पूर्ण हो गई है।BJP kushinagar

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

जानकारी के अनुसार डब्ल्यू एच ओ कुशीनगर के एस एम ओ डा0अंकुर सांगवान ने सपहा सीएचसी पर लगे आक्सीजन प्लांट एवं तीसरी लहर की तैयारी हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले आक्सीजन प्लांट कक्ष में मशीन आदि उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया और पाइपलाइन द्वारा अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई आदि की जानकारी ली। इसके बाद जनरल वार्ड, आईसीयू वार्ड में जाकर निरीक्षण किया।एक मरीज पर आक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति जांच किया जो सही पाया गया।वेंटिलेटर एनआईसीयू का भी जांच किया गया। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है।इसमें कोई कमी नहीं है।शीघ्र ही उद्घाटन हो जायेगा। इसका उद्घाटन कभी भी हो सकता है।प्रभारी अधीक्षक डा यूसुफ़ ने बताया कि अब कोरोना मरीजों को इलाज हेतु बिल्कुल तैयार है।मार्क डील के दौरान प्रभारी अधीक्षक डा यूसुफ, डा0 पिंटू सत्यार्थी डा आरिफ अली, अशोक प्रसाद, रामनाथ, आदर्श,डॉ नेहा रानी,वशीर अहमद इम्तियाज,पवन आदि उपस्थित रहे।

Topics: सपहा बाजार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking