Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 1, 2024 | 7:04 PM
627
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा नगर पंचायत स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा बाजार में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर स्नातक भाग तीन के 452 छात्र/छात्राओं को सांसद विजय कुमार दूबे ने स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान स्मार्टफोन पाकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
सरस्वती देवी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया, तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आगन्तुक अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में 452 छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. निलेश मिश्र ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में युवा छात्रों के उत्थान हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी सशक्तिकरण की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं को विकसित भारत के निर्माण हेतु आगे आने का आवाहन किया।
इस अवसर पर भाजपा खड्डा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. अजीत शुक्ल, विभा सिंह, दीपक शास्त्री, गौरव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीजीशक्ति योजना के नोडल अधिकारी दीपक शास्त्री रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय ने किया।
Topics: खड्डा