Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 28, 2025 | 7:42 AM
1262
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
🚫 इन रास्तों पर नहीं चलेगी गाड़ियां
हरखुआ से अस्पताल चौक तक
कौशल्या सिंह चौक से अंबेडकर चौक तक
बंजारी मोड़ से पोस्टऑफिस चौक तक
यादोपुर रोड से मौनिया चौक तक
हजियापुर से ब्लॉक मोड़ तक
दरगाह रोड से घोष मोड़ तक
चुड़कुटही मोड़ तक
✅ वैकल्पिक रूट और पार्किंग
थावे बाईपास से अरार चौक तक वाहनों की आवाजाही होगी जारी।
ओवरब्रिज के नीचे बनाई जाएगी अस्थायी पार्किंग।
डाकघर मोड़ और मौनिया चौक पर टू-वे मार्ग की सुविधा मिलेगी।
⏰ समय और भीड़ पर अलर्ट
दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक रहेगा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी भीड़ की संभावना।
🙏 प्रशासन की अपील
एसपी ने आमजन से अपील की है कि भीड़भाड़ के समय खासकर बुजुर्ग और बीमार लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। साथ ही, श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।