News Addaa WhatsApp Group link Banner

सावधान ! अगर आपको गोपालगंज जाना है तो इस खबर को अवश्य पढ़ें.. ! दुर्गा पूजा के अवसर पर क्या है प्रशाशन की अपील,और ट्रैफिक प्लान..

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 28, 2025 | 7:42 AM
1262 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सावधान ! अगर आपको गोपालगंज जाना है तो इस खबर को अवश्य पढ़ें.. ! दुर्गा पूजा के अवसर पर क्या है प्रशाशन की अपील,और ट्रैफिक प्लान..
News Addaa WhatsApp Group Link

 

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

गोपालगंज। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

🚫 इन रास्तों पर नहीं चलेगी गाड़ियां

हरखुआ से अस्पताल चौक तक

कौशल्या सिंह चौक से अंबेडकर चौक तक

बंजारी मोड़ से पोस्टऑफिस चौक तक

यादोपुर रोड से मौनिया चौक तक

हजियापुर से ब्लॉक मोड़ तक

दरगाह रोड से घोष मोड़ तक

चुड़कुटही मोड़ तक

✅ वैकल्पिक रूट और पार्किंग

थावे बाईपास से अरार चौक तक वाहनों की आवाजाही होगी जारी।

ओवरब्रिज के नीचे बनाई जाएगी अस्थायी पार्किंग।

डाकघर मोड़ और मौनिया चौक पर टू-वे मार्ग की सुविधा मिलेगी।

⏰ समय और भीड़ पर अलर्ट

दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक रहेगा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।

शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी भीड़ की संभावना।

🙏 प्रशासन की अपील

एसपी ने आमजन से अपील की है कि भीड़भाड़ के समय खासकर बुजुर्ग और बीमार लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। साथ ही, श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking