कुशीनगर में विज्ञान एवं तकनिकी आधारित विज्ञान प्रदर्शनी; बीस टीमों में से पांच टीम के 25 बच्चों का जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु विशेषज्ञों द्वारा हुआ चयन
कुशीनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार और जनार्दन प्रसाद मेमोरियल मल्टीपरपज सोशल सर्विस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में सुकरौली नगर स्थिति नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज ठूठी में स्कूल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 9वीं से 12 वीं तक के 100 बच्चों में गठित 20 टीमों ने अपने नये नये विचार और प्रोजेक्ट के साथ प्रदर्शनी में भागीदारी किए। प्रदर्शनी में बच्चों ने जंगली जानवरों से फसल का सुरक्षा यंत्र, कृषि में बीज बुवाई का यंत्र, होम क्लीनर, प्रोजेक्टर, कूलर, वाटर प्यूरिफिकेशन, पॉल्यूशन नियंत्रण, दूध निकालने का मशीन, टेबल लैंप, स्ट्रीट लैंप आदि का मॉडल बनाकर अपने अपने टीम के द्वारा प्रोजेक्ट स्टॉल लगाए जिसमें समस्या उसके समाधान, प्रस्तुतिकरण और वर्क विधि के आधार पर मूल्यांकन के लिए गठित विशेषज्ञों के द्वारा 5 टीमों के बेहतर आइडिया और परफॉर्मेंस के लिए जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन किया गया।
विदित हो कि पूर्व में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान एवं तकनीकी आधारित नवाचार जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे नए अन्वेषण और आइडिया विकसित करने के तरीके और उदाहरण प्रस्तुत कर क्रिएटिव विचार हेतु एक्सपर्ट टीम के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात बच्चों ने अपना आइडिया विकसित कर तीसरे दिन अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागी बच्चो को सर्टिफिकेट वितरण हुआ और बेहतरी के आधार पर प्रोजेक्ट का मॉडल बनाकर स्कूल स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 5 बेहतर नए आईडिया वाले टीम का चयन किया गया।
इस प्रदर्शनी में पेनलाल यादव प्रधानाचार्य नेशनल इंटीडिएट कॉलेज, शिक्षक रविशंकर त्रिपाठी, मोहन सिंह, सुंदर गुप्ता, इंजीनियर शिवम तिवारी, तुहिन श्रीवस्तव, सुनीता श्रीवास्तव, रामवृक्ष गिरि सामाजिक कार्यकर्ता, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।