खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा विकास खण्ड परिसर में मंगलवार को समारोह आयोजित कर नव निर्वाचित प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथग्रहण कार्यक्रम किया गया। सभी प्रतिनिधियों को एसडीएम खड्डा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
खड्डा ब्लॉक परिसर में शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे व विशिष्ट अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में एसडीएम अरविंद कुमार ने नवनिर्वाचित प्रमुख शशांक दूबे को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय दूबे ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब व समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है। पं दीनदयाल के सपनों का भारत दिखाई दे रहा है। उन्होने नव निर्वाचित प्रमुख, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही साथ जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों के भाजपा के प्रति विश्वास की देन है कि पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा का परचम लहराया है। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए नवगठित पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बरिष्ठ भाजपा नेता डा. निलेश मिश्र ने ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे को बधाई देते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को गांव सहित क्षेत्र के विकास में सहभागिता देते हुए आदर्श विकास खण्ड का दर्जा दिलाने की अपील की। ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रंजना दूबे, एड. सीता सिंह, अजय दूबे, विवेकानंद पांडेय, मनोज जायसवाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, आलोक तिवारी, रामसहाय दूबे, धर्मेंद्र राव, अजय गोविंद राव, किशोर यादव, कुणाल राव, विनोद भारती, मनोज पाण्डेय, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि नौरंगिया शेषनाथ यादव, संदीप श्रीवास्तव, अमरचंद मद्धेशिया, रोहित चौहान, हरिगोविंद रौनियार, बृजेश मिश्रा, प्रदुम्न तिवारी, पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव, पवन राव, चन्द्र प्रकाश तिवारी, ब्यास वर्मा, ब्यास गिरी, रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय, सबलू दूबे, कोमल जायसवाल, राजू गुप्ता, दुर्गेश्वर वर्मा, बद्रीनाथ तिवारी, रवि प्रकाश रौनियार, आनन्द सिंह, सुनिल प्रजापति, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन मण्डल महामंत्री प्रभाकर पाण्डेय ने किया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…