कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होगे :
संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुये जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर तिराहा, बरगदवा चौराहा,नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने सामने पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
वाराणसी/मऊ/आजमगढ़/बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसढ़, टीपीनगर,पैडलेगंज,मोहद्दीपुर, कौवाबाग,पादरी बााजर, खजांची चौराहा, स्पोट्र्स कालेज तिराहा, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थलों पर जाएंगे।
कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार,नन्दानगर क्रासिंग, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, स्पोट्र्स कालेज होते हुए फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
देवरिया/बलिया/सलेमपुर की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर कड़जहां होते हुए देवरिया बाइपास,कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, करीमनगर, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थल तक जाएंगे।
पिपराइच की तरफ से आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजांची चौराहा,स्पोट्र्स कालेज, करीम नगर के रास्ते फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।
महराजगंज की तरफ से आने वाले झुंगिया तिराहा से डायवर्ट होकर फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर, बरगदवा चौराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
देवरिया/कुशीनगर से आने वाले छोटे वाहन मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने पर सीएस चौराहा, रोडवेज, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड, नकहा ओवरब्रिज, स्पोट्र्स कालेज, करीमनगर, झुंगिया तिराहा होते हुये मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।
जंगल कौड़िया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन बरगदवां, नकहा क्रासिंग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने पर इंडस्ट्रीयल मोड़, रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज, करीमनगर, झुंगिया तिराहा होते हुए मानबेला स्थित पार्किंग स्थल तक जाएंगे।
सोनौली/फरेन्दा/सिद्धार्थनगर की तरफ से आने वाले छोटे वाहन मानीराम क्रासिंग पर यातायात का दबाव होने पर जंगल कौड़िया से डायवर्ट कर शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से बाये मुडकर मोहरीपुर, नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने के पास पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे।
नौसढ़ की तरफ से आने वाले छोटे वाहन माेहद्दीपुर चौराहा पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने के कारण पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन, सीएस चौराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड,नकहा ओवरब्रिज, स्पोट्र्स कालेज चौराहा, करीमनगर, झुंगिया होते हुए मानबेला पार्किग स्थल तक जाएंगे।
संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से रैली में आने वाले छोटे वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुये शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से मोहरीपुर, नकहा क्रासिंग होते हुये पार्किंग स्थल चिलुआताल थाने के सामने कराए जाएंगे।
भारी वाहनों के लिये यातायात डायवर्जन-
कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। सभी वाहन कोनी तिराहा से रामनगर कड़जहां होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे।
देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन रामनगर कड़जहां में फोरलेन होते हुए बाघागाड़ा की तरफ जाएंगे।
बाघागाड़ा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन बाघागाड़ा से फोरलेन पकड़कर रामनगर कड़जहां होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे।
कालेसर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन बाघागाड़ा/जंगल कौड़िया होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन जंगल कौड़िया से डायवर्ट किये जायेगे, ये वाहन जंगल कौड़िया फोरलेन से कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
महराजगंज से आने वाले वाहन भटहट से डायवर्ट होकर पिपराइच, कुसम्ही बाजार, जगदीशपुर कोनी फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।रोडवेज की बस भी इसी रास्ते आएंगी व जाएंगी।
रोडवेज की बसें
कुशीनगर व देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसें रामनगर-कड़जहां होते हुए देवरिया बाइपास, हनुमान मंदिर तिराहा से सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी।वापस उसी रास्ते जाएंगी।
वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर-कड़जहां से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से होते हुए चम्पा देवी पार्क में खड़ी होंगी व उसी रास्ते जाएंगी।
लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कालेसर से फोरलेन होते हुए रामनगर कड़जहां पहुंचेंगी।जहां से उतरकर देवरिया बाइपास हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए चम्पा देवी पार्क पहुंचेंगी।
सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे जंगल कौड़िया से कालेसर,रामनगर कड़जहां होते हुए देवरिया बाइपास होते हुए चम्पा देवी पार्क में खड़े होंगी।
प्राइवेट बसों के लिए निर्धारित स्थल
लखनऊ की तरफ आने वाली कालेसर पर खड़ी की जायेगी।
वाराणसी व मऊ की तरफ से आने वाली बसे बाघागाड़ा में खड़ी होंगी।
देवरिया व कुशीनगर से आने वाली बसें रामनगर-कड़जहां में खड़ी कराई जाएंगी।
सिद्धार्थनगर व सोनौली से आने वाली बसें जंगल कौड़िया में खड़ी होंगी।
महराजगंज से आने वाली बसें गुलरिहा के पास खड़ी की जायेगीं।
छोटे वाहन जो शहर में प्रवेश करेगे
नौसढ़ से आने वाले वाहन टीपीनगर, फलमंडी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज होते हुये शहर में प्रवेश करेंगे।
कुशीनगर से आने वाले वाहन कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश करेगे।
देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन देवरिया बाईपास, तारामंडल तिराहा, पैडलेगंज होकर आएंगे।
महराजगंज/सिद्धार्थनगर से आने वाले वाहन बरगदवा, गोरखनाथ होते हुए शहर में आएंगे।
पिपराइच की तरफ से आने वाहन असुरन, कालीमंदिर तिराहा होते हुए आएंगे।
महराजगंज/परतावल बाजार से आने वाले वाहन मेडिकल कालेज, असुरन, कालीमंदिर होकर आएंगे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…