News Addaa WhatsApp Group

सीएचसी कसया पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर हुआ आयोजित

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:

Oct 24, 2024  |  3:39 PM

24 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सीएचसी कसया पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर हुआ आयोजित
  • चिन्ता एवं तनाव भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या – सुरेश पटारिया,सीएमओ कुशीनगर
  • मनोरोग अब अभिशाप नही है – मार्कण्डेय चतुर्वेदी,अधीक्षक सीएचसी कसया

कसया। स्थानीय सीएचसी के परिसर में गुरुवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि चिंता एवं तनाव आज के भौतिक युग की सबसे गम्भीर समस्या है,जो आम आदमी की दैनिक दिनचर्या एवं राष्ट्रीय उत्पादकता में बाधक है।उनके कुछ लक्षणों जैसे-अनजाना भय,झुझलाहट, अत्यधिक चिंता,तनाव आदि को शुरुआत में ही पहचाना जा सकता है एवं इसका निदान व्यवहारिक तरीको एवं दवाओं से ठीक किया जा सकता है।

आज की हॉट खबर- कसया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की ताबड़तोड़ रेड...

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी कसया अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने कहा कि मनोरोग अब अभिशाप नही है। उन्होंने ने कहा कि 10 में 4 लोग मानसिक रोगी होते। जिनका उपचार ऐसे शिविरों के माध्यम से दवा तथा सलाह से ठीक किया जा सकता है।मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है।

जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से मनोरोगी सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाहा द्वारा जनसामान्य को मानसिक बीमारी के विभिन्न लक्षणों जैसे नीद न आना,बहुत बेचैनी, घबराहट होना, किसी काम में मन नही लगाना,बहुत अधिक थकान रहना,उदास मन,नहाना नही, कचरा बीन कर घर लाना,शक करना,कानों में आवाज आना, आदि मानसिक बीमारी के लक्षण है। यह बीमारी अनुवांशिक भी है, यदि घर के किसी बड़े को बीमारी रही है तो बच्चो में आने के 30% संभावना रहती हैं। अमृता कुमारी ने बताया कि यदि डिप्रेशन एवं एंजाइटी की बीमारी में काउंसलिंग/ पायकोथेरेपी महत्वपूर्ण हैं।

शिविर में आए लोगों को टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416/ 1800 89 14416 की दी गयी तथा आवश्यकता पढ़ने पर संपर्क करने को कहा गया जिसके जरिये विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया जाता है। शिविर में कुल 186 मरीजो का पंजीकरण कर उपचार किया गया। जिसमें 16 मानसिक बीमारी वाले मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह ने किया तथा आगन्तुकों का स्वागत ब्लाक लेखा प्रबन्धक राकेश कुमार पांडेय ने किया तथा आभार वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने प्रकट किया।

इस दौरान डॉ गौतम जी गौरव,डॉ रितेश,डॉ यूसुफ अली,डॉ सौनक श्रीवास्तव,डॉ नेहा चतुवेर्दी,डॉ पल्लवी मिश्र,डॉ अनामिका,डॉ सावित्री सिंह,डॉ पल्लवी सिंह,डॉ नाजरीन,चीफ फार्मासिस्ट अशोक सिंह,संजय राय,वशीर अहमद,विजयकृष्ण द्विवेदी,विनोद वर्मा,शाहिद अंसारी,रत्नेश यादव,अमित सिंह,अमरेश राय,वशुन्धरा,अनीता यादव,प्रतिमा मौर्या, बीना दुबे,रश्मि यादव,वंदना,प्रकाश,सौरभ श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,वीरेंद्र शर्मा,अमजद अली,प्रवीण पांडेय,सतीश ओझा,अशोक गुप्ता सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking