Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 1, 2023 | 9:01 PM
1413
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सेवरही पुलिस ने चरस के अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोह का खुलासा करते हुए लगभग 28 लाख के चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को दो बिहार नम्बर पल्सर बाइक बरामद हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक सितम्बर को स्थानीय पुलिस द्वारा बिनटोलिया शिवाघाट तिराहा कस्बा सेवरही के पास से चेंकिग के दौरान दो संदिग्ध बाइक आते दिख इस दौरान दो अभियुक्त दीपक निषाद पुत्र प्रेम निषाद साकिन भुआल पट्टी थाना ठकरहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार और हरेश निषाद पुत्र जोगिन्द्र निषाद साकिन भुआल पट्टी थाना ठकरहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार के पास से 2.800 किग्रा0 अवैध चरस और दो पल्सर मोटरसाइकिल (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 31 लाख रुपये)बरामद हुआ जिसके बाद से दोनो को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 347/2023 धारा 8/20/23 NDPS ACT में अभियोग पंजकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको बता दे इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना सेवरही, का0 कमलेश यादव, का0 दिलीप चौरसिया, का0 विकास यादव का अहम रोल रहा.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही