बोदरवार, कुशीनगर :- स्थानीय बाजार में आज विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की झांकी को हर्षोल्लास पूर्वक निकाल कर बाजार का भ्रमण कराते हुए रामलीला मैदान पहुँच कर मेले का आगाज किया गया l
ज्ञात हो ? कि सोमवार 29 सितंबर के दिन थाना कप्तानगंज अन्तर्गत ग्राम सभा बोदरवार में विजयादशमी के शुभ अवसर पर लगने वाले परंपरागत मेला व दंगल के आयोजन का शुभारंभ राम, लक्ष्मण, जानकी,सहित बजरंगबली के संग झांकी को निकाल कर दो अक्टूबर के दिन मेले के साथ आयोजित विशाल दंगल का आगाज कर दिया गया l झांकी बाजार का भ्रमण करते हुए रामलीला स्थल पर पहुंची जहाँ पर रामलीला का शुभारंभ हुआ l
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया, अम्बरीश पटेल, विपिन अग्रवाल, अर्जुन वर्मा, राकेश मद्धेशिया, दुर्गेश कन्नौजिया, विनोद पटेल, घनश्याम गोरखपुरी, प्रदुम्न सिंह,अवधेश कुमार गिरि, जगत पटेल, संजय जयसवाल साहित आदि लोग शामिल रहे l
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…