Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: May 15, 2025 | 6:53 PM
202
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर I आज के दौर में बच्चों को शिक्षित बनाना बहुत ही जरूरी है I शिक्षा के माध्यमों से ही बच्चे बड़े से बड़े मुकाम तक पहुँच पाते हैं I आज के युग में शिक्षा सबसे बड़ा धन है I
उक्त बातों को विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार में स्थित एमडी इंटरनेशनल स्कूल के डाइरेक्टर अखिलेश पाण्डेय ने गुरुवार को विद्यालय में मेधावी बच्चों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही I इन्होंने कहा ? कि बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ ही साथ तकनीकी शिक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए I विद्यालय में हाई स्कूल में अच्छे अंक पाने वाले छात्र प्रशांत पाण्डेय, रेनू निषाद, रितिक कश्यप, देवेंद्र प्रताप सिंह, शालू सिंह, श्रद्धा पाण्डेय, प्रत्युष् सिंह, अंश गुप्ता, सारिका सिंह, विपुल सिंह को डाइरेक्टर द्वारा मेडल सहित शिल्ड से पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे I कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डाइरेक्टर अखिलेश पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I
और विद्यालय की छात्रा कुमारी मीना, सोनम, सृष्टि, कृतिका,एवं निलम द्वारा स्वागत गीत जहाँ प्रस्तुत किया गया I वहीं कक्षा दो के छात्र मोहन, संतोष व महेश द्वारा भक्ति गीत को प्रस्तुत किया गया I बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के प्रस्तुति को देख कर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए I इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विपिन विहारी पाण्डेय ने की तथा भगवन्त पाण्डेय पीजी कालेज बोदरवार के प्राचार्य डाo सुनील पाण्डेय द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया I इस दौरान कुसुम, प्रदीप मिश्रा, एचएन तिवारी, आनंद कौशल, सुनील प्रजापति, ओम सिंह, जयशंकर, राजकुमार सिंह, अर्चना उपाध्याय, राजकुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे I
Topics: बोदरवार