News Addaa WhatsApp Group link Banner

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश व शोभा यात्रा

अनिल पाण्डेय

Reported By:
Published on: Aug 5, 2025 | 7:49 PM
23 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश व शोभा यात्रा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • शाहपुर के उसरहिया टोले पर नवनिर्मित मन्दिर में शिव लिंग् सहित शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन

बोदरवार, कुशीनगर :- श्रावण मास के पवित्र महिना में ग्रामीणों के अंदर आस्था उत्पन्न हुई और नवनिर्मित मन्दिर में शिव परिवार की स्थापना के लिए भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई l डीजे के भक्ति गीतों की धुन पर निकली हुई यह यात्रा क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः मन्दिर परिसर पहुँची जहाँ पर कलश स्थापित कराते हुए आचार्य द्वारा शिव परिवार का जलाधिवास कराया गया l

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

ज्ञात हो ? कि विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा शाहपुर के उसरहिया टोले पर स्थित नवनिर्मित मन्दिर में शिव परिवार की स्थापना ( प्राण प्रतिष्ठा ) के लिए ग्रामीणों द्वारा त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया l जिसके आचार्य पंडित वशिष्ठ मुनि पाण्डेय अपने अन्य सहयोगियों के साथ अनुष्ठान में शामिल रहे l पाँच अगस्त मंगलवार के दिन प्रमुख यजमान पत्नी सहित गनपत गुप्ता के द्वारा पूजन अर्चन के बाद पिला वस्त्र धारण कर महिलाओं सहित कन्याओं द्वारा हाथ में कलश लेकर मंगल गीतों व हर हर महादेव के जयकारों की गूंज के बीच कलश व शोभा यात्रा को निकाली गई l ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ दो पहिया काफिलों के बीच सैकड़ों कन्याओं एवं महिलाओं के साथ डीजे के भक्ति गीतों संग निकाली गई यह यात्रा शाहपुर के पुराना शिव मन्दिर, महुअवां बुजुर्ग, वनकटिया, मंसूरगंज, ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के शिव मन्दिर के बगल में स्थित पोखरे पर पहुँची l

जहाँ पर आचार्य पंडित वशिष्ठ मुनि पाण्डेय और उनके सहयोगी विद्वानों के द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रों के बीच प्रमुख यजमान सहित कन्याओं और महिलाओं द्वारा कलश में जल भरा गया l और पुनः यह यात्रा परतावल राजवाहा को पकड़ कर शिव मन्दिर परिसर पहुँची जहाँ पर कलश स्थापना के साथ आचार्य सहित विद्वानों द्वारा भगवान शिव जी की प्रतिमा ( शिव लिंग् ) गणेश जी की प्रतिमा, कार्तिकेय जी की प्रतिमा, माँ पार्वती जी की प्रतिमा, हनुमान जी की प्रतिमा सहित नंदी जी की प्रतिमा का जलाधिवास के कार्य को संपन्न कराया गया l और पुनः 06 अगस्त बुधवार को पूजन अर्चन के बाद शिव सहित शिव परिवार की प्रतिमाओं का अन्नाधिवास व फलाधिवास सहित पुष्पाधिवास को कराते हुए 07 अगस्त गुरुवार के दिन मन्दिर में शिव सहित शिव परिवार को स्थापित कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित इस अनुष्ठान को सम्पन्न कराया जायेगा l इस दिन जहाँ मन्दिर परिसर में महाभंडारे का आयोजन होगा वहीं रात्रिकालीन समय में भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित है l

इस दौरान भूत पूर्व प्रधान सेतबान पटेल, सच्चिदानंद चौरसिया, शेषनाथ पटेल, अर्जुन पटेल, दिपू, सुमित, सतेंद्र, अखिलेश यादव, रामसवारे चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता, नरायन गुप्ता, दिलीप पटेल, कन्हैयालाल गुप्ता, पारस, रामजीत, चंदन यादव, जयनाथ, हरिचरन, रामराज व प्रधान रामकांत प्रसाद सहित ग्रामीणों संग महिलाओं ने भाग लिया l

Topics: बोदरवार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking