हाटा/कुशीनगर। नगर के पिपराइच मार्ग पर स्थित वर वधू वाटिका में शंकर सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री शिव महिमा कथा का दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचिका देवी सात्विका ‘राधा रमण’ जी के श्रीमुख से निसृत तीन दिवसीय शिव महिमा कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा । शिव महिमा कथा के प्रथम दिवस पर कथा का श्रवण करने के लिए शिव भक्तों की अपार भीड़ रही।
सर्वप्रथम भगवान शंकर की आरती के साथ देवी सात्विका राधा रमण ने करौली शंकर महादेव के जयकारों एवं गणेश स्तुति के साथ शिव कथा की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने बोलो राधा रमण हरिओम भजन का गायन किया, जिसको सुन प्रांगण में बैठे समस्त भक्त ताली बजाते मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। देवी सात्विका राधा रमण ने कहा कि सब का मूल शिव है। कथावाचिका ने कहा कि शिव पुराण सुनने वाला जीव कोई साधारण जीव नहीं होता वह शिव का हो जाता है,शिव कृपा के बिना कोई धार्मिक कार्य संभव नहीं है। धरती का हर भाग सभी सनातनियों का है। उन्होंने शिव महिमा के बारे में भक्तों को समझाया। ओम नमः शिवाय के जय-जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा।उन्होंने ‘मेरा शंकर प्यारा बड़ा भोला भाला’ भजन सुनाया तो प्रांगण में बैठे भक्त झूम उठे।
देवी के श्रीमुख से कथा और भजनों को सुनकर शिव भक्त भाव-विभोर दिखे।इस दौरान शंकर सेना के मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र ने बताया कि कथा के अंतिम दिन रविवार को मिश्री मठ हरिद्वार के मठाधीश पूर्ण गुरु शंकर महादेव आगमन होगा।कथा में देश के कोने-कोने से भक्त गण आएं हुए हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…