Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 31, 2025 | 2:37 PM
845
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़, कुशीनगर। आगामी 9-10 सितंबर को सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आयोजित होने वाले महावीरी डोल मेले को लेकर रविवार को बहादुरपुर पुलिस चौकी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा ने की और उन्होंने आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए।
—
👉 “मेले की पहचान अश्लीलता से नहीं, संस्कृति से बने”
चौकी प्रभारी ने कहा –
“यदि समाज में मेले की पहचान को जीवंत रखना है तो हमें अश्लीलता, फूहड़पन और दो अर्थी गानों से दूरी बनानी होगी।”
यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जहाँ बच्चे, माताएँ और बहनें दर्शक दीर्घा में मौजूद रहती हैं।
इसलिए मंच से मर्यादित और अनुशासित प्रस्तुतियाँ ही होंगी।
—
👉 सख्त चेतावनी
मेले में अश्लील गाने या फूहड़ हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं होंगी।
ध्वनि यंत्रों का प्रयोग यदि मानक के विपरीत हुआ तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पूरा आयोजन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही होगा।
—
👉 सुरक्षा के लिए “पुलिस मित्र”
सभी अखाड़ों के 10-10 कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पुलिस मित्र पहचान पत्र दिया जाएगा।
ये कार्यकर्ता अवांछनीय तत्वों पर नजर रखेंगे और हर सूचना पुलिस तक पहुँचाएंगे।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में आयोजक मंडल से मोतीलाल यादव, रिजवान अंसारी, हरिलाल मधेशिया, राजेंद्र पटेल, अशोक गुप्ता, मनोज चौहान, रंगीला, दामोदर रावत, श्याम जायसवाल, विनय जायसवाल सहित पुलिस बल से हेड कांस्टेबल नित्यानंद सिंह, आरक्षी नवनीत शुक्ला, सूर्यकांत गौड़, गुड्डू राजभर, संदीप गौड़ और कर्मवीर सिंह शामिल रहे।
—
📌 गौरतलब है कि इस वर्ष मेले में कुल 5 अखाड़े अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान