Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2025 | 9:12 PM
2143
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (सलेमगढ़)। सलेमगढ़ टोल प्लाज़ा पर रविवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ लोगों ने टोल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, लेकिन CCTV फुटेज और प्राथमिक जांच रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
घटना के CCTV वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लग्ज़री बस टोल लेन की बजाय साइड से तेज़ रफ़्तार में गुजरने की कोशिश कर रही थी।
टोल टैक्स देने से बचने के लिए बस ने बाएँ किनारे से ज़बरदस्ती रास्ता निकाला और आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, जिस बस ने यह हादसा किया उसमें व्यावसायिक समान लदा हुआ था, और यह आशंका जताई जा रही है कि समान पर जीएसटी चोरी या अवैध ढुलाई से जुड़ा मामला हो सकता है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बस सरकारी निगरानी से बचने के लिए टोल से साइड से निकल रही थी ताकि स्कैनिंग या टैक्स रिकॉर्डिंग से बचा जा सके।
इस वजह से टोल टैक्स बचाने की जल्दबाज़ी में दो निर्दोष लोगों की जान चली गई।
कानूनी रूप से टोल कर्मचारियों को किसी भी वाहन को रोकने, कागज़ात जांचने या जबरन लेन में लाने का अधिकार नहीं है।
उनका कार्य केवल टोल शुल्क वसूलना और लेन संचालन बनाए रखना है।
किसी वाहन की गति, ओवरलोडिंग या अवैध समान की जांच का अधिकार ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ या टैक्स प्रवर्तन विभाग (जैसे जीएसटी, सेल्स टैक्स) के पास होता है।
इसलिए टोल कर्मियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराना कानूनी रूप से गलत है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बस में लदे समान की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि कहीं जीएसटी चोरी या अवैध परिवहन तो नहीं किया जा रहा था।
लोगों का कहना है कि अगर वाहन ईमानदारी से टोल लेन से गुज़रता, तो हादसा नहीं होता।
सलेमगढ़ टोल हादसे में दो निर्दोष लोगों की जान चली गई, लेकिन टोल प्लाज़ा पर लग रहे आरोप निराधार हैं।
CCTV साक्ष्य स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि गलती बस चालक की थी, जिसने टोल टैक्स से बचने के लिए अवैध रास्ता लिया।
अब प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह बस में लदे समान की जांच करे और यदि मामला GST चोरी या अवैध माल से जुड़ा निकले, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार तमकुहीराज तरयासुजान सलेमगढ़