Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 28, 2023 | 8:13 AM
2432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने बीती रात्रि जनहित में एक हेड कांस्टेबल के साथ दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है।
बताते चले की पुलिस की छबि आम लोगो ने स्वच्छ हो इसके लिए समय-समय पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। वही आम लोगो के बीच पुलिस की छबि को धूमिल करने वालों दंडित भी किया जाता है।
बीती रात्रि पटहेरवा थाना पर तैनात एक हेड कांस्टेबल के साथ आरक्षी जय हिंद यादव,सेवरही थाना पर तैनात आरक्षी मुहम्द शमीम को पुलिस लाइन बुलाया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा पड़रौना