सलेमगढ़/कुशीनगर। बहादुरपुर पुलिस चौकी के साहब की सुस्ती से चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चौकी क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही है। ठंड बढ़ते ही चोरों के पौ बारह हैं। चोरी जैसे वारदात में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेती है। अब तक हुई घटनाओं में से किसी का पर्दाफाश नहीं किया गया है। नतीजा अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है और वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
आपको बता दे, बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में इस समय चोरों की हौसला बुलंदियों पर है, वही चौकी के साहब मूक दर्शक दीर्घा में है, मात्र एक सप्ताह के अन्दर चोरों ने जहा चार मोटर साइकिल को ले उड़े है, वही बीती रात हाईवे के किनारे स्थित एक दुकान को अपना निशाना बनाया है और पुलिस चौकी के साहब जी! गिनती कर रहे है। आइए दौड़ाते है घटित घटनाओं पर एक नजर।
केस नंबर (एक): पुलिस चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार से बीते सात नवंबर को गोपालगंज जनपद बिहार के निवासी एक व्यक्ति को मोटर साइकिल चोरों ने उस समय उड़ा ली जब वह बाजार में गाड़ी खड़ा कर सब्जी खरीद रहे थे। पुलिस को सूचना दी गई,लेकिन दूसरे प्रदेश के होने के नाते कार्यवाही की घुट्टी पीला कर साहब ने पिंड छुड़ा लिया।
केस नंबर (दो): इसी माह के बीते नौ नवंबर को बहादुरपुर निवासी गोबिंद भारतीय पुत्र शिव चन भारतीय की मोटर साइकिल पर चोरों ने बहादुरपुर बाजार से ही हाथ,साफ कर लिया,सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस मौके का निरीक्षण किया। लेकिन कार्यवाही के नाम पर हाथ आया अबतक शून्य।
केस नंबर (तीन): जहा पूरे सलेमगढ़ वासी दिवाली की तैयारी में जुटे थे,की बारह तारीख को सलेमगढ़ टोला खास निवासी बी डी सी सदस्य विजय प्रताप पुत्र बाबूलाल की मोटर साइकिल हाईवे चौराहे से उस समय चोरी हो गई जब विजय गाड़ी खड़ी कर समान की खरीददारी कर रहे थे।
केस नंबर (चार): बीते कल पंद्रह नवंबर की शाम चौकी क्षेत्र हफ्आ चत्रुभुज निवासी मदीना पुत्र हबीब की मोटर साइकिल सलेमगढ़ हाईवे चौराहे से उस समय अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया जब वह गाड़ी खड़ी कर के राशन की दुकान से सामान खरीद रहे थे।
केस नंबर (पांच): बीती रात्रि सलेमगढ़ पैट्रोल पंप के बगल में स्थित भोला की टायर ट्यूब की दुकान की ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे विभिन्न गाड़ियों की ट्यूब के साथ अन्य सामान ले उड़े है।
बहरहाल चौकी के साहब जी! इन घटनाओं पर कितना गंभीर है,वह खुद जाने,लेकिन अबतक कार्यवाही शून्य है, मीडिया को जानकारी देना,साहब और छोटे साहब जी गोल गोल देना खूब जानते है।
उपरोक्त घटनाओं के विषय में जब प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बहुत ही गंभीरता से कहा की, पूरी घटना की जानकारी हमे नही है, अगर उपरोक्त घटना हुई है तो यह गंभीर बात है। जल्द ही अपने स्तर से खुलाशा कराया जायेगा। ठंड के मौसम में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है। पूरी घटना की जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी।
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…