Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 14, 2022 | 7:11 PM
361
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। 75वें स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव पर जे•पी• इण्टर कालेज कप्तानगंज के विद्यार्थियों ने नगर में विशाल रैली का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के हजारों छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने अपने हाँथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर जब छात्रो ने भारत माता का जयघोष तथा अपने क्रांतिकारियों के भेष भूसा में विभिन्न झाखियों के साथ प्रभात फेरी नगर पथ पर आगे बढ़ी तो यह दृश्य देश भक्ति से ओत प्रोत दिखने लगा।और विद्यालय के छात्रों के बैण्ड टी व एन सी सी के विद्यार्थियों ने रैली में चार चांद लग गया। प्रभात फेरी के मुख्य अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोंड व एसडीएम कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद, उदयभान सिंह, विश्वंभर प्रसाद, सगीर अहमद, चन्दन कुमार गोंड, रामदरश शर्मा, प्रेम नारायण पाण्डेय, ईश्वरचंद, राकेश गुप्ता,रविन्द्र गोंड, सुरेंद्र, आर डी सिंह, अखिलेश सिंह, एडवोकेट जयराज सिंह, मुश्ताक अहमद, हरे राम गुप्त, आनंद मिश्र, प्रमोद वर्मा, इत्यादि अध्यापक और गणमान्य उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज