News Addaa WhatsApp Group

कैरियर कोचिंग सेंटर के विदाई समारोह में छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

Reported By:

Feb 4, 2024  |  7:43 PM

30 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कैरियर कोचिंग सेंटर के विदाई समारोह में छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित

अहिरौली बाजार/कुशीनगर।सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित फतेहबहादुर सिंह इंटरमीडिएट कालेज सेन्दुआर अहिरौली बाजार के प्रांगण में रविवार को कैरियर कोचिंग सेंटर अहिरौली बाजार में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमाशंकर त्रिपाठी ने ज्ञान के माता मां वाग देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ओमवीर सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उमाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है जो जीवन में निरंतर लगा रहता है।शिक्षकों को विद्यार्थीयों में उत्तम चरित्र का निर्माण करना चाहिए।एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर जयराम सिंह ने छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया।उन्होंने कहा कि इतने वर्षो तक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। कैरियर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ओमवीर सिंह ने कहा बच्चों ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है।

आज की हॉट खबर- कसया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की ताबड़तोड़ रेड...

उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी और सभी आंगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।शिवदयाल सर ने कहा कि बच्चाें में शिक्षकों को एक आदर्श विद्यार्थी के सभी अच्छे गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।रमेश शर्मा संतोष तिवारी अयोध्या भाई जिलाध्यक्ष भीम आर्मी देवेन्द्र एजुकेशन के संचालक देवेन्द्र कुमार सर क्यूसीसी के संचालक प्रदीप सिंह अमरजीत यादव राजेश्वर सिंह ग्राम प्रधान सेन्दुआर नागेन्द्र निगम बदरे आलम सहित अन्य गणमान्य एवं छात्रा -छात्रएं उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking