Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 14, 2021 | 2:22 PM
868
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र हाटा अंतर्गत सुकरौली के तितला चौराहे से सोमवार की दोपहर एक निजी अस्पताल के सामने बिना नम्बर की हीरो मोटोकॉर्प की खड़ी बाइक चोरी हो गई पुलिस ने सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शैलेंद्र पांडेय निवासी मुंडेरा उर्फ देउरवा थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया एक टेलीकाम कंपनी में काम करते हैं दोपहर में वे तितला चौराहे पर स्थित संजीवनी अस्पताल के समीप बाइक खड़ी कर कंपनी का फाइबर केबल लगा रहे थे। एक घंटे के बाद लौटे तो बाइक गायब थी मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने जांच-पड़ताल की।
Topics: सुकरौली