Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 12, 2021 | 6:05 PM
621
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा सुकरौली मंडल की बैठक क्षेत्र पंचायत सुकरौली के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पं०श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी जी,के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ की गयी। वैठक को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक, राष्ट्रबाद,के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, के एकात्म मानववाद पर आधारित पार्टी है अन्नतोदय कार्यक्रम के तहत अंतिम पक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान के बारे में चिंतन करती हैं।ऐसे पार्टी के हम सभी कार्यकर्ताओ का दायित्य है कि इस कामकाजी वैठक में मिशन 2022 में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की के नेतृत्व में पुन: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है,आप सभी को सकारात्मक रूप से ऊर्जावान होकर केंद्र और प्रदेश सरकार के लाभकारी योजनाओं का चट्टी चौराहे पर प्रचार प्रसार कर भाजपा के पक्ष मे माहौल तैयार करने के सकारात्मक मन से जुट जाएंबैठक के मुख्य अतिथि भाजपा कुशीनगर जिले के वरिष्ठ नेता रितेश नाथानी हम तो अपने संबोधन में कहा कोविड-19 में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी को मात देने एवं प्रदेशवासियो के जानमाल की सुरक्षा करने के लिए अहर्निश प्रयास कर कोरोना का जंग जिता हैं जिसकी सराहना । विश्व स्वास्थ संगठन के साथ महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने भी योगी जी के कार्यो की प्रशंसा की है जिस पर हम सभी को गर्व है । नाथानी ने कोरोना बिमारी से मृत्यु भाजपा कार्यकर्ताओं, एवं पंचायत चुनावो में पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध विपक्षियो का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओ की सूची बनाने के साथ मतदाता सूचियो का सत्यापन करने के साथ सेक्टर संयोजक एवं प्रभारी यो के सान सेक्टरो की वैठक बुथ अध्यक्षो के साथ करने का निर्देश दी। उन्होने कहा कहां की समाज के सामने आज लोगों की आज मुख्य समस्या एक है कि हर चीज में कमियां ढूंढ़ी जा रही है। लेकिन उनके पास उन समस्याओं का कोई हल नहीं होता है 2014 से भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सात वर्ष का कार्यकाल पूरा करके निरन्तर विकास की नयी किर्तिमान बना रही है आज भाजपा विश्व का विशालतम कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनकर अपनी परचम लहरा रही हैं ‘भाजपा के बरिष्ठ नेता ऋषि तिवारी ने कहा कि आज मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का समग्र विकास हो रहा हैउन्होंने धारा 370, 35ए, सीएए, श्रीराम मंदिर निर्माण,प्रधानमंत्री सम्मान निधि,गरीबों को दीपावली तक निशुल्क अनाज वितरण करना आदि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए तभी 2022 मे पुनः भाजपा की प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प ले बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह ने किया उक्त अवसर पर भाजपा नेता ऋषि त्रिपाठी, सुकरौली के पूर्व ग्राम प्रधान भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार, सुरेश गुप्ता ,गुड्डू प्रजापति श्रीभागवत पटेल,अंकित कुमार मद्धेशिया रूप बुलेट मद्धेशिया,त्रिभुवन मिश्रा,आध्यालाल गौड़,संजीव जायसवाल,आईटी सेल के तेजप्रताप गुप्ता ,अल्पसंख्यक सेल के गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य कमलुद्दीन अंसारी, सुभाष चंद्र पांडे,छोटे लाल गुप्ता,पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता, ,विद्यापति यादव,बाबूराम यादव, सनोज विश्वकर्मा, पवन गुप्ता,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली