Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 10, 2021 | 8:29 PM
1045
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।सुकरौली के दक्षिण नहर रोड स्थित अवरवां ग्राम सभा के बेलही टोले पर पत्रकार मनोज तिवारी की माताजी का आज शाम को निधन हो गया।निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सम्मानितो के साथ ही आमजन का भी संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग पहुचने लगे।मौके पर क्षेत्र के पत्रकारो के साथ ही अन्य लोग भी परिवार को ढाढस दिलाने पहुँचे।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में मनोज गिरी, गंगाशरण शुक्ल, रामहुजूर यादव, अवधेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, अशोक पत्रकार,पप्पू गुप्ता,मदनलाल यादव जगदीश सिंह, सरताज आलम, विश्वजीत तिवारी, सर्वेश तिवारी, महेश जैसवाल, चंदन जैसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली