Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 13, 2021 | 9:04 AM
949
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।अतिक्रमण का प्रभाव बरसात के मौसम आते ही दिखने लगता हैं।प्रशासन जहाँ अतिक्रमण हटाने को लेकर हरसंभव प्रयासरत हैं।वही अभी भी कुछ गांवों में यह समस्या बनी हुई है।ऐसा ही एक मामला कई वर्षों से सुकरौली ब्लॉक के पैकौली लाला का भी है।जहाँ पोखरी अतिक्रमण होने से गाँव के रास्तों पर पानी जमा होने के साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है।ग्रामीण उस गंदे पानी को पार करने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तहसील दिवस पर शिकायती पत्र दिया गया।जिसमें अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।इस जलजमाव के कारण मिस्बाह उल हक अंसारी, मंसूर अली, शहादत उर्फ भिखारी, जलालुद्दीन मुंशी, इसराइल अली, सहादत सहित पोखरी के आसपास रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं।मुस्लिम समुदाय की समस्या यह भी है कि मस्जिद के रास्ते तक जलजमाव से लोगो नमाज अदा में भी दिक्कत हो रही हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली