Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 29, 2022 | 5:50 PM
674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा का महत्व मुस्लिमों के लिए बहुत अधिक है। आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को अलग-अलग मस्जिदों में मुसलमानों ने दोपहर में अलविदा की नमाज अदा की।
अलविदा का मतलब होता है की विदा होना यानी रमजान अब विदा हो रहा है अर्थात अब रमजान की आखिरी लम्हे में जो भी थोड़ा बहुत समय बचा है उसमें अपने गलतियों की माफी रब से मांग ली जाए। अलविदा की नमाज अदा करने के बाद मुसलमानों ने दुआओं में अपने परिवार व वतन की खुशहाली की दुआ मांगी।सुकरौली क्षेत्र के अवरवां, पैकौली लाला, बढ़या बुजुर्ग, देवतहा सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने अलविदा की नमाज़ अदा की। पुलिस प्रशासन भी अलविदा की नमाज को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए मुस्तैद दिखी।उम्मीद की जा सकती हैं कि अब बाज़ारो में भी त्योहारों के मद्देनजर खरीदारी को लेकर भीड़ देखने को मिलेगी।
Topics: सुकरौली