Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 20, 2021 | 3:34 PM
539
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डी एन पब्लिक स्कूल गौरा, पडरी की कक्षा आठवी में पढ़ने वाली बच्ची पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सायकिल इनाम के रूप में जीता।
आयोजित प्रतियोगिता में 19 विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 281 बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें पिंकी सिंह ने प्रथम तथा इसी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे प्रवीण निषाद ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर जहाँ पिंकी ने अपने गुरुओं को इसका श्रेय दिया वही विद्यालय के प्रबंधक सुनील यादव ने मुख्य अतिथि राजेश पाठक जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच कुशीनगर का माल्यार्पण करते हुए विजेता बच्चो के लगनऔर परिश्रम का प्रतिफल बताते हुए अध्यापकों को भी धन्यवाद दिया।
विद्यालय पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में आये गांव के प्रधान सहित अन्य सम्मानित लोगो ने बच्चो को शुभाशीष देते हुए उनके उजव्वल भविष्य की कामना की।
Topics: सुकरौली