Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 9, 2021 | 3:43 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।गंडक विभाग द्वारा नहरों का सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि समय से किसानों को नहर में पानी पहुँच सके।जिससे सिंचाई का लाभ उन्हें मिल सके।किन्तु घोषित नगर पंचायत सुकरौली के नहर रोड के दोनों तरफ निकाले जा रहे शिल्ट को नहर की पटरी पर रखने के कारण राहगीरों को दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।गनीमत यह है कि बरसात का मौसम नही है वर्ना सड़क पर पसरा गंदगी का अंबार दिखने लगता।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली