Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 28, 2021 | 3:18 PM
510
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली विकास खंड के देउर चौराहा पर ई ऋषि त्रिपाठी के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन शिविर लगा। जिसमे खबर लिखे जाने तक आस पास के दर्जनों गांव के 280 लोगो ने इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया।
इस दौरान युवा समाज सेवी ई ऋषि त्रिपाठी ने कहा की सेवा भाव की भावना से मैं आप लोगो के बीच आया हु। मुझसे जितना भी आप लोगो के लिए हो सकेगा उतना करता रहूंगा। ये आयोजन उसी के फलस्वरूप हुआ है आगे भी और मंडलों में इस तरह के आयोजन होने है।खबर लिखे जाने तक लगभग 59 लोगो का रजिस्ट्रेशन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए हो गया था।
इस दौरान मुख्य रूप से राज आई हॉस्पिटल के डा. अखिलेश, रागिनी पांडेय, दिग्विजय सिंह, ,अंजली,पूजा , नीलम,सुग्रीव, राजकुमार पटेल, सुभाष गुप्ता, बाबूराम पटेल, रामचंद्र पटेल, काशी पटेल, अंगद पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे
Topics: सुकरौली