Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 28, 2021 | 1:11 PM
1142
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।राष्ट्रीय राजमार्ग सुकरौली से लगभग पांच किलोमीटर दक्षिण में बसे माँ बंचरा देवी के प्रसिद्ध मंदिर के महंथ राजेश नाथ का आज सुबह गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली।पिछले काफी दिनों से उनका ईलाज चल रहा था।उनके देहान्त की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उदार और सदैव हँसमुख छवि वाले महंथ के आसपास के क्षेत्रों में लोग उनके निधन से दुखी है।
बताते चलें कि बंचरा देवी मंदिर अपने भक्तों की मुरादे पूरी करने के साथ ही नवरात्रि में लगने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध हैं।उनके निधन की खबर पर विधायक पवन केडिया, पूर्व राज्यमंत्री, राधेश्याम सिंह, जय प्रकाश शाही,जिला पंचायत अजय सिंह भीम, ऋषि तिवारी,सुरेन्द्र यादव, अशोक शाही,उमा यादव सहित अन्य लोगों ने दुःख व्यक्त किया।
Topics: सुकरौली