Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 8, 2022 | 5:41 PM
742
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। विकासखंड सुकरौली के कई ग्राम सभाओं में पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने विकास कार्यों का विधिवत पूजन के साथ शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि विकासखंड सुकरौली के महादनपुर सीहुलिया में 7 लाख की लागत से नागेंद्र तिवारी के घर से मेन पिच तक सीसी निर्माण व 9 लाख की लागत से रामनयन तिवारी के घर से चंद्रशेखर यादव के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण, ग्राम सभा आवरवा (बरवा) में 12 लाख की लागत से मेन नहर पिच बेचन के दुकान से संतोष तिवारी के खेत तक सीसी रोड निर्माण कार्य व 6 लाख की लागत से गुलाब के घर से केशव के खेत तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, ग्राम मठसूरजगिर में 6 लाख की लागत से मेन सड़क नेबुलाल के घर से परशुराम विंद के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, पड़री खास में 6.5 लाख की लागत से बाजार पुल से दक्षिण कुए तक सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं कार्य प्रारंभ कराया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, मंडल महामंत्री भोरिक़ चौहान, आदिश्वर तिवारी, विजेंद्र कुमार शर्मा, आध्या लाल गौड़, राजीव त्रिपाठी, प्रधान परशुराम निषाद, राधे गुप्ता, वरुण जैस्वाल, कान्हा श्रीवास्तव, देवेंद्र शाही, मनोज शाही, रुद्दल चौहान, मुंशी सिंह, अरुण पांडे, टुनटुन राव, रजनीश बर्नवाल, राजन यादव, हरिंदर राव, अनूप यादव, आनंद वर्मा, मनोज पासवान, अमन त्रिपाठी एवं इत्यादि लोग मौजूद रहे.
— News Addaa (@news_addaa) January 8, 2022
Topics: सरकारी योजना सुकरौली