Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 27, 2022 | 6:47 PM
1022
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शनिवार को ब्लॉक सभागार सुकरौली में पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संघ का चुनाव संपन्न हुआ ।
ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी आकाशदीप व आदर्श सिंह थे कुल 66 पंचायत सहायको में जिसमे से 36 वोट आकाशदीप तथा 21 वोट आदर्श सिंह को मिले 01 वोट खराब निकला । 15 वोट से जीत दर्जकर आकाशदी पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व अनूप कुमार निर्विरोध ब्लॉक उपाध्यक्ष चुने गए।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान व शिव दयाल सर (चाइल्ड लाइन) पूर्व ग्राम प्रधान रामसमूझ पासवान ने माला पहना कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया ,खुशी की बात यह रही की समस्त पंचायत सहायिकाए बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई आगे आकाशदीप ने कहा कि मैं गौरव पांडेय,देवेंद्र सर , कमलेश्वर कांत,देवेंद्र यादव समस्त पंचायत सहायक के हक अधिकार की लड़ाई लडूंगा एवम् आगे भी संघर्ष करता रहूंगा ।
Topics: सुकरौली