Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 2, 2022 | 2:09 PM
1207
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। हाटा कोतवाली के एक गांव में खेत घूमने के नाम पर बुधवार को दोपहर बाद घर से निकली तीनों सगी नाबालिग बहनों को कुशीनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से सकुशल बरामद कर लिया।
बताते चलें कि पिछले दो दिनों से घर से खेत घूमने के नाम पर निकली बच्चियों का पता ना चल पाने से क्षेत्र चर्चाओं का बाजार गर्म था। परिजनों द्वारा हाटा कोतवाली में बच्चियों के गायब होने की तहरीर मिलते ही कुशीनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा