Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 8, 2022 | 11:54 AM
974
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।एक तरफ जहां नवसृजित नगरपंचायत सुकरौली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों की ओर जोर शोर से ध्यान दिया जा रहा है वही कस्बे में ही कुछऐसी सड़के है जहाँ का निर्माण अत्यंत ही आवश्यक है।क्योंकि यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को हरसमय चोटिल होने का खतरा बना रहता है।ऐसी ही एक सड़क मुख्य मार्ग से होते हुए गैस गोदाम की तरफ जाते हुए जोल्हानिया मोहनपुर के सम्पर्क मार्ग से जुड़ती हैं।इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगो द्वारा गैस सिलेंडर लेकर जाते हुए देखा जा सकता है।
सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण आये दिन लोगो को गिरकर चोटिल होते हुए देखा जा सकता है।आसपास के रहने वाले श्रवण कुमार,, गौरव्, रितेश कुमार, ब्रहमजीत, जितेंद्र, संजय कुमार, राजेश, राम औतार भारती अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि शासन जल्द ही इस मार्ग की सुध लेकर सड़क निर्माण कार्य कराएगा।
देखे वीडियो
#कुशीनगर: सड़क मार्ग का हाल हुआ बेहाल। @Pawankediaa @DistrictMagist1 @Vijaydubeybjp @myogiadityanath @kpmaurya1 @CMOfficeUP @UPGovt @homeupgov pic.twitter.com/FMl3TTr4Dp
— News Addaa (@news_addaa) January 8, 2022
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली हाटा