Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 29, 2021 | 7:35 PM
626
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर । कस्बे के नेहरू इंटर कालेज में बुधवार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय स्कॉउट गाइड कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक
सप्तम मण्डल गोरखपुर रेखा दिवाकर व जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर मनमोहन शर्मा ने मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कॉउट से आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों।
विद्यालय के प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने के साथ कुशलता से सेवा की एक उचित भावना को बढ़ाना है। उन्होंने इस दौरान कुशीनगर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रबंधकों प्रधानाचार्य तथा लगभग 75 विद्यालयों द्वारा भाग लिए हुए स्काउट गाइडों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयशंकर राय,प्रधानाचार्य डॉ अरुण प्रताप सिंह,माध्यमिक शिक्षा संघ के जिलामंत्री अनिल कुमार दुबे,अश्वनी पांडेय,श्रीनिवास शुक्ल, देव भास्कर तिवारी,सतीश श्रीवास्तव,रविन्द्र त्रिपाठी, सुभाष यादव समेत तमाम प्रधानाचार्य, छात्र और स्कॉउट गाइड मौजूद थे।
Topics: सुकरौली