Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 9, 2022 | 4:16 PM
801
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सीएमओ कुशीनगर द्वारा टीकाकरण में तेज़ी लाने के निर्देश तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर15 से18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के क्रम में किसान इंटर कॉलेज बेलवा बलुआ में लगभग100 छात्र/छात्राओं का टीकाकरण हुआ।रविवार का दिन होने के बाद भी विद्यार्थियों में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह दिखा।विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य प्रताप सिंह ने बिना मास्क पहने आये हुए विद्यार्थियों को मास्क वितरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीकाकरण से बच्चों को कोरोना बीमारी से बचाव संभव हो सकेगा।
इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ प्रिंस गुप्ता तथा राकेश कुमार सोनकर मौजूद रहे।बच्चों को वैक्सीन लगवाने के सहयोग में रत्नेश दूबे, धर्मवीर सिंह, पुष्पेंद्र पाल, प्रमोद प्रजापति,सुरेंद्र कुमार पांडेय,तौसीफ आलम, रामदीन प्रजापति, चन्द्रकेश सिंह,अनीता देवी मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली