Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 17, 2021 | 5:58 PM
653
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। एक तरफ जहां सम्पूर्ण देश विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहा है।वही नवसृजित नगर पंचायत सुकरौली में समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की जीत के लिए बिगुल फूंका विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में शामिल समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ओम यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में सपा सरकार विधानसभा चुनाव में अधिकतम सीटे जीतकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। समाजवादी पार्टी कार्यालय की उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से लोगों को जोड़ने के लिए अपील की कार्यकर्ताओं को गांव मोहल्ले डोर टू डोर संपर्क बनाने के लिए जोर दिया। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से कहा कि हम समाजवादी लोग काम करने में विश्वास रखते हैं वादा नहीं किया करते आने वाले चुनाव हम विकास रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ेंगे और अपने कार्यकर्ताओं एवं वोटरों के सहयोग से समाजवादी की सरकार बनाने का कार्य करेंगे। समाजवादी सरकार 2012 के चुनाव वादा की अगर हमारी सरकार बनती है तो लैपटॉप बांटने का कार्य करेंगे और हमारी सरकार में लैपटॉप बांटने का कार्य की और 12वीं पास बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देने का कार्य किया हमारी सरकार समाजवादी पेंशन एवं किसान दुर्घटना बीमा के रूप में ₹500000 तक देने का कार्य किया। पूर्व राज्य मंत्री ने कहा हम समाजवादियों की जब सरकार थी तो हमने विधानसभा हाटा में एक अरब 40 करोड़ धनराशि का विकास कार्य किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि ओम यादव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, जिला अध्यक्ष छात्र सभा वीरेंद्र नाथ तिवारी उर्फ मंटू, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा आशीष गोयल, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा बबलू अली, सभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विधानसभा महासचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजनेति कश्यप, पूर्व जिला महासचिव बालकृष्ण मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुकरौली सचिंद्र यादव, प्रत्याशी नगर पालिका हाटा मारकंडे मद्धेशिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यकाम पाण्डेय, अजय यादव, वरुण पाण्डेय, सुरेंद्र आर्य,नन्हे लाल यादव, महंत यादव, दिग्विजय चौहान, अरविंद शर्मा, बबलू शर्मा, शशि प्रताप चौधरी, आदि तमाम समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली