सुकरौली/कुशीनगर। हाटा कोतवाली के सुकरौली बाजार क्षेत्र में मंगलवार को हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निकट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से एक युवक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
हाटा कोतवाली के जोल्हिनिया क्रासिग के समीप सुबह आठ बजे एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। स्कूटी सवार प्रत्युष तिवारी निवासी रूस्तमपुर थाना कैंट व सृष्टि सिंह निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर घायल हो गए। दोनों गोरखपुर जा रहे थे। सीएचसी सुकरौली प्रत्युष को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना तीतिला क्रासिग के समीप हुई। सुबह आठ बजे हाटा की तरफ जा रही आटो अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क किनारे पलट गई, जिससे चालक मन्नू तिवारी निवासी भरवलिया थाना प्लामू झारखंड हाल मुकाम सुकरौली थाना कोतवाली हाटा घायल हो गए।