Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 14, 2021 | 4:50 PM
800
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा पर आज लोगो को वैक्सीन केंद्र पर उपलब्ध न होने के कारण लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।पिछले लगभग महीने भर से सुकरौली पीएचसी तथा सीएचसी देवतहा पर निरंतर टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा था।पिछले कुछ दिनों से लोगों के वैक्सीन लगवाने की जागरूकता को देखा जा रहा था।किन्तु आज लोगों को निराश होकर वापस होना पड़ा।
डॉ स्वपनिल श्रीवास्तव ने बताया कि आज वैक्सीन की डोज़ जिले से ना मिलने के कारण लोगों का वैक्सीनेशन नही हो सका।उम्मीद है कि शाम तक वैक्सीन केंद्र पर उपलब्ध हो सकेगी।यदि वैक्सीन केंद्र पर कल उपलब्ध रहेगी तो टीकाकरण होगा।
Topics: सुकरौली