Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 23, 2021 | 8:46 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया पर अपने संघ की बात रखने के कारण अपर मुख्य सचिव ने डीएम कुशीनगर को चिट्ठी जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी के ऊपर एफआईआर दर्ज एवं पद से हटाने की कार्यवाही की गई।जिससे प्रदेश प्रभारी के ऊपर हुई कार्यवाही के विरोध में पूरे प्रदेश सहित जनपद कुशीनगर के समस्त विकास खंडों में में सम्बंधित अधिकारियो को ज्ञापन देकर एफआईआर वापस लेते हुए तथा अन्यायपूर्ण कार्यवाही को वापस लेने की मांग की गई।इसी क्रम में आज सुकरौली विकास केंद्र अरुण कुमार त्रिपाठी, रामसरन, अरविंद सिंह,रंभा शर्मा,रमावती, शंभूनाथ,राजेश यादव, ऋग्वेंद्र,देवेंद्र शाही, उदयनारायण,ओंकार, इंद्रेश, इंद्रजीत,संदीप आदि नेसहायक विकास अधिकारीनर्वदेश्वर तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
Topics: सुकरौली