News Addaa WhatsApp Group link Banner

स्व.सुदामा देवी की 17 वी पुण्यतिथि मनाई गई

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: May 25, 2025 | 7:47 PM
253 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

स्व.सुदामा देवी की 17 वी पुण्यतिथि मनाई गई
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज कुशीनगर। नगर के कवि व पत्रकार बेचू बीए की माता की 17 वी पुण्यतिथि शनिवार की शाम को मां सुदामा देवी कॉम्प्लेक्स पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन आनन्द कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि दिनेश यादव व विशिष्ठ अतिथि हरेराम गुप्त व समिउद्दीन उर्फ ढोंढा राइन रहे।

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

सर्व प्रथम अध्यक्ष मुख्य अतिथि व मेजबान बेचू बीए द्वारा मां शारदे व सुदामा देवी के चित्र पर पुष्पार्चन व धूप अगरबत्ती जलाया। तदो उपरान्त मां शारदे की वंदना कवि अश्विन दुबे ने सुना कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।

शायर इम्तियाज अहमद ने समर ने सुनाया

मां को आंखों में रखोगे रोशनी बढ़ जाएगी

लो दुआएं मां की तो जिंदगी बढ़ जाएगी।

इसके बाद विनोद गुप्ता ने सुनाया

मैं कितना गम छुपा के मुस्कुराता हूं हजारों में

यह सीना चीर कर सबको दिखाना है बड़ा मुश्किल। इसके बाद सुनील कुमार ने यह सुनाया

बातें बुजुर्गों का जब से नागवार लगा है

बिखरने सच में तभी से परिवार लगा है।

बेनी गोपाल शर्मा ने खूब सुनाया

मुख से बिलबिलाती जिंदगी आसान है क्या

चारों तरफ प्रकाश है शमशान है क्या?

इसके बाद मेजबान बेचू दिए ने मां पर यह रचना सुना कर सबकी आंखें नम कर दी ।

सो रही चीरनींद में अपना ना जगाओ

ख्वाब की दुनिया में फिर से मत बुलाओ।

इसके अलावा फिरोज अश्क ने मां पर भी खूबसूरत रचना

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking