कुशीनगर/गोपालगंज। चर्चित थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने थावे थाना क्षेत्र के रिखाई टोला के पास छापेमारी कर एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एजमामुल आलम नामक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मौके से मां दुर्गा के मुकुट के कुछ हिस्से तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जो इस सनसनीखेज चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी इस्माइल आलम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में चोरी में शामिल पूरी गैंग, वारदात की योजना और चोरी किए गए आभूषणों से संबंधित अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं।
इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पूर्ण उद्भेदन कर लिया जाएगा।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम की कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
पटना ।बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच निगरानी विभाग ने…
कुशीनगर/गोपालगंज। बिहार की आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड…
आज की हॉट खबर- ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…