Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 28, 2021 | 9:27 AM
775
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुही/कुशीनगर । कोविड-19 के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब बेसिक शिक्षा विभाग भी मदद करेगा। जल्दी ही विभाग के शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षा मित्र अपने स्कूल के गांव में लोगों को टीकाकरण के फायदे बताकर लोगों का पंजीकरण करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर लोगों का टीकाकरण भी करवाएंगे।
तमकुही विकास खण्ड में 125 प्राथमिक, 19 जूनियर व 39 संविलयन विद्यालय संचालित हैं । विकास खंड में स्वास्थ्यकर्मियों से प्रशिक्षण पाकर अब शिक्षक न्यायपंचायत में शेष शिक्षकों को एक-एक घंटे का प्रशिक्षण देंगे । इसके बाद गांव के लोगों से संपर्क कर कोरोना टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण के लिए लोगों का रजिट्रेशन करेंगे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता भी रहेंगे, ताकि जिनका रजिट्रेशन हो, उन्हें टीकाकरण कराया जा सके। शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा व मंत्री देवेन्द्र ओझा ने कहा कि बृहद टीकाकरण अभियान के लिए सभी को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक रजिट्रेशन कार्य करेंगे। इसके बाद निर्धारित दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण के समय अपेक्षित सहयोग भी करेंगे। बीईओ अंकिता सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों तक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक आसानी से पहुंच सकते हैं। जिससे विद्यालय के सेवित गांव में कोरोना टीकाकरण त्वरित गति से चलाया जा सकता है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के द्वारा 20 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कृत संकल्पित हैं। इसके लिए शिक्षकों को भी दिशानिर्देश दिये गये हैं।
Topics: तमकुहीराज