News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुही: नवीनीकरण में छोड़ दी पौने दो किमी लंबी सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jun 17, 2024 | 6:58 PM
471 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुही: नवीनीकरण में छोड़ दी पौने दो किमी लंबी सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • प्रधानमंत्री सड़क का मामला सड़क गड्ढे में तब्दील, आवागमन में दुश्वारी झेल रहे राहगीर

तुरकपट्टी । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बहुरिया टोला बाजार में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बरवाराजापाकड़ – करमैनी प्रधानमंत्री सड़क के पौने दो किमी लंबे अवशेष भाग के नवीनीकरण/मरम्मत की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लगभग साढ़े सात किमी लंबे सड़क में सिर्फ पौने छह किमी सड़क का नवीनीकरण किया गया है जबकि शेष सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र ही बची हु सड़क का नवीनीकरण नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

बताते चलें कि कसया-तमकुहीरोड मार्ग पर स्थित तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बंगरा पुल से पडरौना – समउर मार्ग पर स्थित करमैनी बाजार तक लगभग साढ़े सात किमी लंबी प्रधानमंत्री सड़क दर्जन भर गांवो को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय जाने वाले मार्गों व एनएच से जोड़ती है। उक्त सड़क की कुल लंबाई 7.560 किमी है। गत फरवरी माह में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नवीनीकरण के अंतर्गत करमैनी से ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली के नौका टोला तक 5.800 किमी भाग का ही नवीनीकरण कराया गय। नौका टोला से बंगरा पुल तक लगभग पौने दो किमी की लंबाई में बुरी तरह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क का न तो नवीनीकरण ही हुआ और न ही मरम्मत ही हो सका। इसके कारण हल्की बरसात में ही सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने व कीचड़ के चलते राहगीरों का आवागमन दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी ने इसे दूसरे विभाग की सड़क बता कर अपने हाथ खड़े कर दिए तो पीएमजीएसवाई विभाग का कहना है कि जितनी लंबाई में सड़क का नवीनीकरण प्रस्तावित हुआ था उतना कार्य हो चुका है।

प्रदर्शनकारी जितेंद्र वर्मा, चुम्मन गोंड़, रमेश गोंड़, सैफुद्दीन अली, संतोष ठाकुर, शैलेश वर्मा, भरत पटेल, महेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, सरदार मियां, पवन वर्मा, चंदन प्रसाद आदि ने कहा कि अगर शीघ्र सड़क का नवीनीकरण नहीं हुआ तो आंदोलन व धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Topics: तमकुहीराज तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking