News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: गोवंश तस्करी का प्रयास नाकाम! तीस गोवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 21, 2023 | 7:41 PM
653 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: गोवंश तस्करी का प्रयास नाकाम! तीस गोवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग पर गाड़ा बंदी कर तमकुहीराज पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से तीस राशि गो वंश को तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुए तीन पशु तस्करों को दबोचने में कामयाब हुई है।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा मंगलवार को दस बजे दिन में तमकुहीराज ओबरब्रीज एनएच-28 पर एक कन्टेनर वाहन सं0 UP 21 CN 6838 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही तीस राशि गोवंशीय पशु को बरामद करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों नन्हे पुत्र सैदा अली साकिन चमरूआ थाना सहजाद नगर जिला रामपुर, महबूब पुत्र मो0 अहमद साकिन दौकपुरी थाना अजीब नगर जनपद रामपुर, अब्बास पुत्र तजन साकिन चमरूआ थाना सहजाद नगर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बता दे जरिए मुखबिर प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय को यह सूचना मिली की अभी कुछ समय में नेशनल हाईवे के रास्ते प्रतिबंधित जानवरों की एक खेप बिहार के रास्ते बंगाल जाने वाली है,सूचना पर विश्वास कर बिना देर किए इंस्पेक्टर नीरज ने वरिष्ठ उप निरीक्षक रामबदन चौहान ,उप निरीक्षक बादशाह सिह,उप निरीक्षक सुजीत भारती,उप निरीक्षक अवधेश कुमार ,हे0का0 नरेन्द्र यादव ,का0 मनीष राय का0 अमित चौधरी को साथ लेकर ओवरब्रिज पर गड़ा बंदी कर बताए गए वाहन के प्रतीक्षा में जुटे थे तब तक उक्त वाहन दिखाई दिया,जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे भूसे के तरह ठूस कर प्रतिबंधित जानवर भरे गए थे। मुकामी पुलिस तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही में जुटी है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking