Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 9, 2021 | 6:58 PM
977
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शनिवार के दिन एक औपचारिक मीडिया से मुलाकात के दौरान तमकुहीराज विधानसभा से पूर्व विधायक रहें व वर्तमान में सपा के भावी विधायक प्रत्याशी कासिम अली ने वर्तमान सरकार किये जा रहे कार्यों को जमीनी हकीकत पर फेल बताते हुए जमकर बरसे ।
बताते चले कि पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में हो रहें अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ पार्ट्री द्वारा बन रहें रणनीति के दौरान यह बात कहीं। पूर्व विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है आज गन्ना किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, गन्ना अत्यधिक वारिस होने के कारण खेत में सुख गई, हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि प्रदेश की योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करे सुखे हुए गन्ने का सर्वे कराकर किसानों का मुआवजा दिया जाय । तो प्रदेश में बढते अपराध के मुद्दे पर पूर्व विधायक कासिम अली ने कहा की प्रदेश में अपराध की ग्राफ बढ गया आये दिन किसानों ,ब्यपारियो की हत्याएं हो रही हैं सरकार दोषियों को बचाने की तमाम हथकंडे आपना रही हैं। जिसकी जवाब जनता आने वाले चुनाव में जनता जरूर देगी।
सोनू कुमार गुप्ता/न्यूज अड्डा