तमकुहीराज/कुशीनगर । स्थानीय पुलिस ने एक लोडर पिकप से चार राशि प्रतिबंधित गो वंश को तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुए एक पशु तस्कर को दबोचा है, पुलिस का कहना है की बरामद पशु वध के लिए ले जाए जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल श्रीवास्तव,उप निरीक्षक राजकपूर, उप निरीक्षक नवनीत राय,हेड कांस्टेबल दीनानाथ मौर्य आरक्षी संजीत कुमार की टीम को जरिए मुखबीर यह सूचना मिली की टड़वा वाया कुर्मटोला (बिहार) मार्ग के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं को लेकर तस्कर बिहार जा रहे है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने थाना तमकुहीराज क्षेत्र के ग्राम नैनू पहरू के पास से एक वाहन महेन्द्रा सुप्रो लोडर UP 57 AT 3342 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही कुल चार राशि गोवंशीय पशु (तीन राशि गाय व एक राशि बछड़ा) के साथ अभियुक्त सुग्रीव कुशवाहा पुत्र सुदर्शन कुशवाहा निवासी पकड़ियहवा भैसहा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया हो।
स्थानीय पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 3/5A/8/5B उ0प्र0 गोवंध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है ।