Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 19, 2021 | 7:55 PM
745
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। पत्रकार को फोन पर धमकी देने के मामले को लेकर पत्रकारों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पहुँच अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।
सनद हो कि शराब व पशु तस्करी के साथ गम्भीर आपराधिक घटनाओं के मामले में निष्पक्ष खबरों को लेकर चर्चित वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी कुछ लोगों को चुभ रही है, जिसकों लेकर वे लोग साजिश कर उन्हें प्रताड़ित करने व नुकसान पहुँचना चाहते है। इसी क्रम में 18 अगस्त को रात 08.50 बजे फोन कर उन्हें धमकियां दी गयी।
पत्रकारों ने इस मामले मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग के साथ यह कहा कि घटना के समय उक्त मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करा लिया जाय तो सारा मामला खुल जायेगा।
पीड़ित पत्रकार अशोक मिश्र ने कहा कि मेरे खिलाफ बड़ा खड़यंत्र किया जा रहा, मेरे जान का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने समय रहते इसका संज्ञान नहीं लिया तो मेरे साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।
इस दौरान रजनीश कुमार राय, पारसनाथ पांडेय, दीपक पांडेय, कृपा शंकर यादव, रमाशंकर सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, रबिन्द्र तिवारी, अशोक द्विवेदी, राम मिश्र आदि सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहें।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज