कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ पेसी कार्यालय तैनात में आईजीआरएस पोर्टल में आने वाली आनलाइन शिकायतों का निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल अजय यादव को एसपी धवल जायसवाल ने प्रसस्ति पत्र दिया है, जिसको क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने कांस्टेबल अजय यादव को शनिवार को अपने कार्यालय में दिया।
आपको बता दे, लगातार तीन बार से आईजीआरएस पोर्टल में आने वाली आनलाइन शिकायतों का निस्तारण करने में पूरे उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले को प्रथम स्थान मिल रहा है। जिस पर एसपी धवल जायसवाल ने आईजीआरएस निस्तारण में जनपद को तीन बार लगातार प्रथम स्थान लाने में अहम भूमिका निभाने वाले तमकुहीराज सीओ पेसी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अजय यादव को प्रशास्ती पत्र दिया गया है जिसको क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने कांस्टेबल अजय यादव को प्रदान किया।
जानकरी हो, शासन द्वारा IGRS पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की हर माह रैंकिंग जारी किया जाता है. इसमें लोगों की शिकायतों के निस्तारण के मामले में कुशीनगर पुलिस यूपी में लगता तीन माह से टॉप पर है. IGRS पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के मामले में कुशीनगर पुलिस को इस बार भी रैंक वन मिली है.
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…