कुशीनगर। अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े और संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए कोतवाली पडरौना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक के भीतर बेहद शातिराना तरीके से तहखाने में छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब, नकदी और ट्रक समेत कुल कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। यह खेप हरियाणा से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के सख्त निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पडरौना पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक के माध्यम से अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने संदिग्ध ट्रक संख्या BR01GQ5551 को रोका और तलाशी ली।तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर तहखाने की आड़ में बेहद चालाकी से छिपाकर रखी गई 83 पेटी रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान मिट्ठू कुमार पुत्र राजेश्वर साहनी, निवासी फंदा विशुनपर, थाना कर्जा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) तथा सुधीर कुमार पुत्र विनोद यादव, निवासी भमपुरा, थाना जाले, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में तस्करी का पूरा रूट बेनकाब हुआ हैं। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। गिरोह हरियाणा से शराब सस्ते दामों पर खरीदता है और ट्रक में अन्य सामान की आड़ में छिपाकर उसे बिहार ले जाता है, जहां शराबबंदी के चलते ऊंचे दामों पर बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाया जाता है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है।
बरामदगी का विवरण (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 23 लाख रुपये)
83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ROYAL STAG, 750 एमएल की 996 शीशी, कुल लगभग 747 लीटर), अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये
2850 रुपये नकद
एक अदद ट्रक वाहन संख्या BR01GQ5551
बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना में मु0अ0सं0 21/2026, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 111(2)(b) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार (चौकी प्रभारी बांसी) , हेड कांस्टेबल विजय किशोर सिंह,आरक्षी चंदन यादव, आरक्षी राजेश यादव,आरक्षी अमरेंद्र नाथ सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। कुशीनगर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस का दावा है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…