Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 4, 2024 | 6:34 PM
1060
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तरयासुजान पुलिस ने एक शराब तस्कर को उस समय दबोचा है,जब वह मोटर साइकिल से अवैध शराब की खेप को बिहार ले जाने के फिराक में जा रहा था, पकड़े गए तस्कर के पास से पांच पेटी ट्रेटा पैक देशी शराब बरामद हुआ है।
जानकारी रहे की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री,निष्कर्षण,परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे सोमवार को दोपहर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह को जरिए मुखबिर यह सूचना हाथ लगी की एक मोटर साइकिल से अवैध शराब की खेप बिहार जाने वाली है,सूचना पर विश्वास कर उन्होंने आरक्षी निशांत कुमार,आरक्षी रणजीत कुमार को मुखबिर द्वारा बताए गए लोकेशन की जानकारियां साझा किया तो उक्त पुलिस कर्मियो द्वारा रामपुर बंगरा चौराहा के पास से एक अदद मोटर साईकिल TVS RADEON रजि0 न0 UP57AV7908 आते हुए दिखाई दी,जिसे पुलिस टीम।रोकने का संकेत दिया, तो चालक मोटर साइकिल मुड़ा कर भागने लगा,तो उसे पीछा कर पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान बुलेट चौहान पुत्र हीरा चौहान निवासी दनियादी थाना तरयासुजान के रूप में हुआ।
जिसके पास से पांच पेटी देशी शराब (कुल 225 अदद टेट्रा पैक देशी शराब) बरामदगी की गयी वही बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर साथानीय पुलिस। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार तरयासुजान